हांगकांग में बढ़ा कोरोना का कहर, संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के पार, 24 घंटे में 20,079 नए मामले दर्ज
ABP News
संक्रमण पर काबू पाने के लिए हांगकांग सरकार ने विदेश यात्रा कर अपने देश लौटने वाले निवासियों के लिए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य कर दिया है.
Corona Cases: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, कोरोना संक्रमण ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है. इस बीच एसोसिएटेड प्रेस ने शुक्रवार को बताया कि हांगकांग में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 10 लाख के पार हो गई है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो पिछले 24 घंटों में 20,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन आंकड़ों के साथ ही देश में शुरू से लेकर अब तक कुल संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़कर 10,16,944 हो गई है.
वहीं संक्रमण पर काबू पाने के लिए हांगकांग सरकार ने विदेश यात्रा कर अपने देश लौटने वाले निवासियों के लिए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य कर दिया है. वहीं स्कूलों, जिम, समुद्र तटों और अन्य स्थानों को बंद करने के आदेश हो गए हैं.