
हांगकांग के चुनाव इतने विवादित क्यों हैं?
BBC
चीन के व्यापक बदलाव लागू करने के बाद से हांगकांग में पहली बार लेजिस्लेटिव काउंसिल के लिए चुनाव हो रहे हैं. पर इन्हें लेकर इतना विवाद क्यों है.
चीन के व्यापक बदलाव लागू करने के बाद से हांगकांग में पहली बार विधान परिषद (लेजिस्लेटिव काउंसिल) के लिए चुनाव हो रहे हैं. इन बदलावों ने हांगकांग का राजनीतिक परिदृश्य ही बदल दिया है.
सरकार का कहना है कि परिवर्तित मतदान व्यवस्था से सिर्फ़ 'राष्ट्रभक्त' लोगों को ही चुनाव में उम्मीदवार बनने का मौक़ा दिया जाएगा और ये लोग ही राजनीतिक सत्ता के पदों पर आसीन हो सकेंगे.
हालांकि आलोचकों का कहना है कि इस व्यवस्था ने शहर की लोकतांत्रिक आवाज़ का गला घोंट दिया है और जो भी बचाखुचा विपक्ष था वो अब समाप्त हो गया है.
हांगकांग ब्रितानी शासन के अधीन था, लेकिन साल 1997 में इसे 'एक देश दो विधान' सिद्धांत के तहत चीन को सौंप दिया गया था.