
हस्तरेखा : राहू रेखाओं से आती हैं परेशानियां, ऐसे जानें कब दिखेगा इनका प्रभाव
ABP News
हस्तरेखा में राहू रेखाओं को परेशानी बढ़ाने वाली रेखाएं माना जाता है. यह जितनी अधिक होती हैं व्यक्ति उतना ज्यादा परेशान होता है.
जीवन रेखा से जीवन में सुख और संकटों का आंकलन किया जाता है. अंगूठे के निचले भाग को अर्ध वृत्ताकार घेरकर आगे बढ़ती हाथ की सबसे लंबी रेखा को जीवन रेखा कहा जाता है. इस रेखा को जो रेखाएं काटती हैं वे राहू रेखाएं कहलाती हैं. राहू रेखाओं की संख्या जितनी अधिक होती है उतनी ज्यादा बार व्यक्ति को संकटों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जीवन रेखा अंगूठे और अंगूठे सटी अंगुली के मध्य से शुरू होकर नीचे की ओर घेरा बनाकर जाती है. संपूर्ण जीवन रेखा पूरे शुक्र क्षेत्र को घेरती है. इस प्रकार जीवन रेखा उूपर की ओर से हथेल की नीचे की बढ़ती है. इस रेखा को जितने उूपर राहू रेखा काटती है. उससे संबंधिक परेशानी उतना जल्दी आती है. जीवन रेखा को मध्य में राहू रेखा काटे तो व्यक्ति के जीवन में परेशानी भरा समय 45 से 55 वर्ष के बीच आ आता है.More Related News