
हस्तरेखा : अंगुलियों के आकार में छिपे होते हैं व्यक्तित्व के गहरे राज
ABP News
Palmistry of fingers : अंगुलियों की बनावट और लंबाई से व्यक्ति की रुचियों और व्यवहार के बारे में जाना जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र की सबसे महत्वपूर्ण विधा हस्तरेखा विज्ञान में अंगुलियों का विशेष महत्व है. ज्योतिष के अनुसार राशियों के स्थान अंगुलियों के 12 पोरों में निर्धारित किए गए हैं. अंगुलियों का एक-दूसरे की ओर झुकाव और लंबाई से व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चलता है. रुचियों और कर्मठता की जानकारी प्राप्त होती है. लंबी अंगुलियां व्यक्ति को अधिक चिंतनशील और वैचारिक बनाती हैं. सृजनात्मक और कल्पनाशील कार्याें से जुडे़ व्यक्ति इसी श्रेणी में आते हैं. सभी प्रकार के प्रयोगधर्मी इस श्रेणी में आते हैं. कलाकार, कथाकार कवि और मूर्तिकार शामिल होते हैं. ऐसे लोग स्मार्ट वर्किंग में भरोसा रखते हैं. श्रम साध्यता इनके लिए कठिन होती है. देह से बलिष्ठ भी सामान्य होेते हैं.More Related News