![हसीन दिलरुबा ने जीता सभी सितारों का दिल, दिनेश पंडित की स्टाइल में कनिका ढिल्लों ने किया धन्यवाद](https://c.ndtvimg.com/2021-07/7qllt0no_haseen-dilbruba_625x300_08_July_21.jpg)
हसीन दिलरुबा ने जीता सभी सितारों का दिल, दिनेश पंडित की स्टाइल में कनिका ढिल्लों ने किया धन्यवाद
NDTV India
फिल्म हसीन दिलरुबा ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. जिसके चलते सभी बड़े सेलेब्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.
फिल्म हसीन दिलरुबा रिलीज होते ही जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई है. हसीन दिलरुबा इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है. जिसके बाद ये भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों अमेरिका, कनाडा और बांग्लादेश में भी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है. हसीन दिलरुबा ने अपनी आकर्षक कथानक, शानदार प्रदर्शन और रोमांचकारी अनुभव से दर्शकों का दिल जीत लिया है. जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वह कोई और नहीं बल्कि दिनेश पंडित हैं. फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स का भी दिल जीता है.More Related News