
'हसीन दिलरुबा' की सफलता से उत्साहित हैं तापसी पन्नू, फिल्म 22 देशों में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल
NDTV India
तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा को देश के साथ ही विदेशों में भी प्यार मिल रहा है. कनाडा, यूएई, मलेशिया सहित 22 देशों में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है.
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है. 22 से अधिक देशों में यह फिल्म अपने शादनदार काम को लेकर वाहवाही लूट रही है. वहीं अब दर्शक पुराने जमाने की हिंदी पल्प-फिक्शन से प्रेरित मर्डर मिस्ट्री फिल्म को खास पसंद कर रहे हैं. जिसमें प्रशंसकों की पसंदीदा तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे हैं. हसी तो फंसी फेम विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित. दोषी और मनमर्जियां के लिए जानी जाने वाली कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित यह फिल्म दर्शकों को हिंदी रहस्य उपन्यासों से प्रेरित भारतीय पॉप-संस्कृति इतिहास मार्ग पर अपने लेखन के साथ ले जाती है.More Related News