हसन मजीदी के गंभीर आरोप, बोले- भारत में तालिबान की एंट्री कराना चाहते हैं अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम
ABP News
सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने कहा कि सरवर चिश्ती पाकिस्तान के जरिए भारत में तालिबान की एंट्री कराना चाहते हैं.
Afghanistan Taliban Crisis: अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती पर सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ हुई मीटिंग के बाद से सरवर चिश्ती तालिबान का समर्थन करने लगें है. उन्होंने कहा कि ये लोग पाकिस्तान के जरिये भारत में तालिबान की एंट्री कराना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि सरवर चिश्ती महीनों पाकिस्तान में रहते हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इस पर ध्यान देना चाहिए. मजीदी ने बताया कि 10 अगस्त को ओखला के रिवर व्यू होटल में पीएफआई द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में अजमेर शरीफ दरगाह के ख़ादिम सरवर चिश्ती, सज्जाद नोमानी और ओबेदुल्ला आज़मी सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए थे. सरवर चिश्ती ने उस मीटिंग में पीएफआई को मुसलमानों का बहादुर संगठन बताया था. मजीदी ने दावा किया कि इस मीटिंग का एक वीडियो उनके हाथ लगा है. वीडियो के आधार पर उन्होंने पीएफआई व अजमेर शरीफ दरगाह के ख़ादिम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.More Related News