
हवा में अमेरिकी विमान का इंजन फेल, शहरी इलाकों में गिरा बड़ा-बड़ा मलबा; इमरजेंसी लैंडिंग
NDTV India
एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में कुल 231 यात्री और 10 सदस्यीस क्रू मेंबर सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीरें ट्विटर पर भी साझा की गई हैं.
अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट का इंजन शनिवार को उड़ान भरते ही फेल हो गया. इंजन में आग लगने के बाद उसकी तुरंत आपात लैंडिंग कराई गई लेकिन इस बीच अमेरिकी शहर डेनवर के रिहायशी इलाकों में उस विमान का बड़ा-बड़ा मलबा गिर पड़ा. इस विमान ने डेनवर से दूसरे अमेरिकी शहर के लिए उड़ान भरी थी.More Related News