हवाई यात्रियों को झटका, सरकार ने 2 महीने में दूसरी बार बढ़ाया एयर फेयर कैप, जानें- कितना हुआ महंगा?
NDTV India
दो महीने के राष्ट्रव्यापी COVID-19 लॉकडाउन के बाद घरेलू उड़ानें फिर से शुरू होने के बाद सरकार ने पिछले साल मई में कैप की शुरुआत की थी. सरकार के अनुसार, कोरोनोवायरस संकट के बाद आर्थिक रूप से जूझ रही एयरलाइनों की मदद के लिए लोअर कैप लगाए गए थे.
75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों को झटका दिया है. सरकार ने घरेलू हवाई किराए पर मूल्य सीमा को दो महीने में दूसरी बार बढ़ाते हुए 9 से 12 प्रतिशत तक कर दिया है. इससे उड़ान टिकट और अधिक महंगे होने वाले हैं.More Related News