
हवाई यात्रियों को अमेरिका ने दी चेतावनी, स्वास्थ्य खतरे के मद्देनजर सामान में न ले जाएं गाय का गोबर
ABP News
अमेरिकी अधिकारियों ने सावधान किया कि कैसे गाय का गोबर 'खुरपका मुंहपका रोग' (FMD) के ट्रांसमिशन का गंभीर खतरा पैदा करता है. पिछले महीने गाय के गोबर से भरा सामान वाशिंगटन डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पाया गया था.
अमेरिका ने हवाई यात्रियों को अपने सामान में गाय का गोबर ले जाने के सिलसिले में अप्रत्याशित एलान किया है. सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को सामान में गाय का गोबर ले जाने से होनेवाले स्वास्थ्य खतरे के खिलाफ चेतावनी दी. पिछले महीने अधिकारियों ने एयर इंडिया की फ्लाइट में पीछे छूटे हुए गोबर के दो ब्लॉक मिलने से सनसनी फैल गई थी. गाय के गोबर से भरा सामान वाशिंगटन डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पाया गया था. गाय का गोबर ले जाने पर हवाई यात्रियों को चेतावनीMore Related News