हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से शुरू हुआ दिल्ली का टर्मिनल-2 एयरपोर्ट, GoAir और IndiGo फिर से भरेंगी उड़ानें
Zee News
Delhi Airport Terminal-2: आज से हवाई यात्री दिल्ली के टर्मिनल-2 से फ्लाइट्स पकड़ सकेंगे. इससे टर्मिनल-3 पर यात्रियों का बोझ भी कम होगा. इस टर्मिनल से गो-एयर और इंडिगो की फ्लाइट्स उड़ानें भरती हैं.
नई दिल्ली: Delhi Airport Terminal-2: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली हवाईअड्डे का टर्मिनल 2 आज से खुल गया है. इस टर्मिनल से इंडिगो 2000-2999 सीरीज के विमान और गो एयर की सभी फ्लाइट्स अपनी उड़ानें फिर से शुरू करेंगी. लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद टर्मिनल-2 को खोलने का फैसला किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि टर्मिनल-2 से रोजाना करीब 200 फ्लाइट उड़ान भरेंगी, जिनमें 100 आने वाली और 100 जाने वाली फ्लाइट्स होंगी. धीरे-धीरे इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा. अगस्त के आखिरी तक यहां से रोजाना करीब 280 उड़ानें ऑपरेट की जाएंगी. DIAL ने अनुमान जताया है कि शुरू शुरू में करीब 25000 हवाई यात्री रोजाना टर्मिनल का इस्तेमाल करेंगे.More Related News