हवाई किराया बढ़ेगा, सरकार ने न्यूनतम किराये की सीमा 16% तक बढ़ाई, जानिए कब से महंगा होगा सफर
NDTV India
Domestic air fare increase :देश में हवाई उड़ान अवधि के आधार पर हवाई यात्रा किराये की निचली और ऊंची सीमा निर्धारित की गई है. यह सीमा पिछले साल 2 माह चले लॉकडाउन के 25 मई को खुलने के समय तय की गई.
पेट्रोल-डीजल के कारण सड़क परिवहन तो पहले ही महंगा था, अब देश के भीतर हवाई यात्रा (Domestic air fare will increase) भी महंगी होने जा रही है. दरअसल, केंद्र सरकार ने हवाई किराये की न्यूनतम सीमा को 16 फीसदी तक बढा़न को मंजूरी दे दी है. हवाई किराये की निचली सीमा में 13 से 16 फीसदी तक इजाफा किया गया है. विमानन मंत्रालय के शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी किया है. हवाई यात्रा किराये में यह बढ़ोतरी 1 जून से प्रभाव में आ जाएगी. हवाई किराये की अधिकतम सीमा को हालांकि नहीं बदला गया है. इस फैसले से कोरोना को लेकर सुरक्षित यात्रा के लिए हवाई सफर की सोच रहे हवाई यात्रियों को झटका लगेगा.More Related News