
हल्दी से इस तरीके से बनाएं स्पेशल पेस्ट, चेहरे पर होगा निखार ही निखार
Zee News
अगर हल्दी को कुछ सामान्य-सी चीजों में मिलकार चेहरे पर लगाएं, तो स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है. आइए जानते हैं....
नई दिल्ली: घर में रखी हल्दी कई काम की है. खाने में शानदार रंग और स्वाद देती है. वहीं, जरूरत पड़ने पर दवाई का भी काम करती है. लेकिन अगर हल्दी को कुछ सामान्य-सी चीजों में मिलकार चेहरे पर लगाएं, तो स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है. आइए जानते हैं.... हल्दी को इन चीजों में मिलाकर लगाया जा सकता है हल्दी और बेसन का पेस्ट - दो चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छे से मिला लें. नींबू का रस आधा चम्मच या गुलाब जल ठीक इसी मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें. नींबू और गुलाब जल का चुनाव स्किन टाइप के हिसाब से करें.More Related News