![हल्के प्रभाव वाले कोविड-19 संक्रमण से घर पर ही निपटें, यूनिसेफ की सलाह से ऐसे करें इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/bf6aa8c8f17cebd00b89539b15bc2b70_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
हल्के प्रभाव वाले कोविड-19 संक्रमण से घर पर ही निपटें, यूनिसेफ की सलाह से ऐसे करें इलाज
ABP News
इन दिनों कोरोना का पहला लक्षण बुखार नहीं है. नाक बहना, आंख लाल हो जाना, गले की खराश, सिर दर्द, बदन टूटना, उल्टी, डायरिया, मतली जैसे अलग-अलग लक्षण जाहिर हो रहे हैं. आदर्श रूप से पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराना चाहिए. मेदांता हॉस्पिटील, गुरुग्राम में डॉक्टर अरविंद कुमार कहते हैं, 'रिपोर्ट के अभाव में तब तक आप बताए गए लक्षणों को कोरोना मानते हुए खुद को आइसोलेट कर लें.'
मामलों में कमी आने के बावजूद कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है. कोरोना से संक्रमित होनेवाले मरीजों की दैनिक संख्या और मौत के आंकड़े भले कम आ रहे हैं, लेकिन बीमारी का डर हर किसी के मन में है. सामान्य सर्दी, जुकाम, फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं. डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोरोना का हल्का लक्षण है, तो भी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि उसका इलाज घर पर रहते हुए किया जा सकता है. विश्व में बच्चों के लिए काम करनेवाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनिसेफ ने भी कुछ हिदायतें जारी की हैं.More Related News