हर 7 बच्चों में से 1 को संक्रमण के महीनों बाद Long Covid करता है प्रभावित, रिसर्च में खुलासा
ABP News
कोविड से ठीक होने के महीनों बाद हर 7 बच्चों में से 1 को लक्षण रहते हैं. शोधकर्ताओं ने इंग्लैंड में 11-17 वर्षीय 3,065 बच्चों का सर्वेक्षण किया. जनवरी और मार्च के बीच उनमें कोरोना का पता चला था.
कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवाले हर 7 में से 1 बच्चे को ठीक होने के कई महीनों बाद भी विभिन्न लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है. ये खुलासा किशोरों पर होनेवाली लॉन्ग कोविड की रिसर्च में हुआ है. गौरतलब है कि कोरोना मुक्त होने के कई हफ्तों या महीनों बाद भी लक्षणों का अनुभव करनेवाले लोगों के लिए लॉन्ग कोविड की परिभाषा गढ़ी गई है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और पब्लिक हेल्थ इंग्लैंग की रिसर्च में नई बात सामने आई है. बच्चों में कोविड से ठीक होने के महीनों बाद रहता है असरMore Related News