![हर साल 284 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं ShahRukh Khan, फिल्मों के अलावा यहां से करते हैं कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/4b36f3059dd4021e7d72a9e46b2f6cbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
हर साल 284 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं ShahRukh Khan, फिल्मों के अलावा यहां से करते हैं कमाई
ABP News
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भले ही लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र न आए हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है.
सुपरस्टार शाहरुख खान करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. इसके अलावा किंग खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में काफी ऊपर आते हैं. वो सिर्फ फिल्मों से ही नहीं कमाते बल्कि उनकी आय कई अलग-अलग स्रोतों जैसे कि विज्ञापन, व्यावसायिक निवेश और खेल टीमों से होती है. फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, SRK की औसत वार्षिक आय $ 38 मिलियन है यानी लगभग 284 करोड़ रुपये है.
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)
More Related News