हर लड़की को सपने देखने का हक, महिला दिवस पर IAF की लेडी फायटर पायलटों ने की दिल की बात
NDTV India
International Womens Day: फिलहाल वायुसेना में कुल 10 महिला फाइटर पायलट हैं. वायुसेना में 2016 में पहली बार तीन महिला फाइटर पायलट बनीं. पहले बैच में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहना सिंह और फ्लाइंग लेफ्टिनेंट भावना कंठ कुल तीन महिला फाइटर पायलट बनीं. इन महिलाओं का कहना है कि हर लड़की को सपने देखना चाहिए, कोई भी सपना छोटा नहीं होता.
महिलाएं चाहे तो आसमान भी छू सकती हैं. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की महिला फाइटर पायलटों (Women Fighter Pilots) ने ये साबित कर दिखाया है. इन महिलाओं का कहना है कि हर महिला को सपना देखने का पूरा हक है और उसे पूरा करने की भरसक कोशिश करनी चाहिए और आसानी से हार नहीं माननी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर भारतीय वायु सेना की तीन महिला फाइटर फ्लाइंग ऑफिसर अंजली, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहना सिंह और फ्लाइंग लेफ्टिनेंट भावना कंठ से NDTV इंडिया ने खास बात की. इनका कहना है कि पहले हमने उड़ने के सपने देखे. यही सोचा भी था, अब जब सपना पूरा हुआ तो बहुत संतुष्टि मिल रही है.More Related News