हर लड़की के काम आ सकती है Sushmita Sen की ये सलाह, लाइफ पार्टनर चुनने में मिलेगी मदद
Zee News
Sushmita Sen ने कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड को भी खुद को हीरा तोहफे में नहीं देने देती हैं. सुष्मिता (Sushmita Sen) से पूछा गया कि क्या कोई ऐसी डायमंड जूलरी है जो कभी रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने उन्हें तोहफे में दी हो?
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस Sushmita Sen इंडस्ट्री की कुछ सबसे कामयाब एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के मामले में एक मिसाल पेश की है. सुष्मिता (Sushmita Sen) के वर्क फ्रंट से लेकर निजी जिंदगी तक के बारे में लोग जानना चाहते हैं. एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि औरतों को खुद के पैसे से हीरा खरीदना चाहिए.
बॉयफ्रेंड से भी नहीं लेती हैं हीरा एक पोर्टल के साथ बातचीत में हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपनी उसी बात पर जोर दिया और कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड को भी खुद को हीरा तोहफे में नहीं देने देती हैं. जब सुष्मिता (Sushmita Sen) से पूछा गया कि क्या कोई ऐसी डायमंड जूलरी है जो कभी रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने उन्हें तोहफे में दी हो और उनके बहुत करीब हो तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अपने दोस्तों को खुद को हीरा नहीं गिफ्ट करने देती हूं.'