
हर महीने Gopal Bhengra के घर पैसे भेजते थे Sunil Gavaskar, इसी से चलता था इनका घर
Zee News
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी गोपाल भेंगरा (Gopal Bhengra) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. बेहद खराब वक्त से गुजरे भेंगरा की सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मदद की थी.
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है. क्रिकेटर्स के पास दौलत-शौहरत के साथ साथ फेम भी होता है. रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेटर्स के पास खूब काम होता है, हालांकि हर खेल में ऐसा नहीं होता. चाहे खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों ना हो एक वक्त के बाद उसे भुला दिया जाता है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी गोपाल भेंगरा (Gopal Bhengra) का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस खिलाड़ी का नाम भले ही किसी को याद ना हो लेकिन एक वक्त पर ये खिलाड़ी अपने शानदार खेल के लिए जाना जाता था. खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के उयुर गांव के रहने वाले भेंगरा जीवन के आखिरी समय में खेती करते थे.More Related News