!["हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान" : PM ने कृष्णा नागर को फोन कर पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतने पर दी बधाई](https://c.ndtvimg.com/2021-09/lej2sq7_pm-modi-congratulate-krishna-nagar_625x300_05_September_21.jpg)
"हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान" : PM ने कृष्णा नागर को फोन कर पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतने पर दी बधाई
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी कृष्णा नागर से फोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी. नागर ने पैरालंपिक्स खेलों में भारत को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाने के बाद कहा, ‘‘मेरा सपना सच हो गया. मैं अपने पिता, मां, चाचा, चाची, भगवान और अपने सभी कोच को शुक्रिया करना चाहता हूं.’’
टोक्यो पैरालंपिक्स खेलों में भारत को रविवार को एक और स्वर्ण पदक मिला. राजस्थान के कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता. कृष्णा नागर ने बैडमिंटन की पुरुष एकल (एसएच-6) स्पर्धा के फाइनल में हांगकांग के चू मन काई को हराकर गोल्ड (Gold Medal) जीता. इसी के साथ पैरालंपिक्स में देश को अब तक 5 स्वर्ण पदक मिल चुके हैं. कृष्णा नगर की जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णा नागर से फोन पर बातचीत की और उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें बधाई दी. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कृष्णा नागर को बधाई देते हुए कहा कि आपने देश और राजस्थान को गौरवान्वित किया. देशवासियों को आपकी इस सफलता पर गर्व है.More Related News