हर पैसे वाला नहीं खरीद सकता Rolls Royce? जानें इस सुपरलग्जरी कार से जुड़े मिथक
AajTak
दुनिया में जब भी कहीं लग्जरी गाड़ियों की बात आती है, तो Rolls Royce का नाम टॉप मोस्ट लिस्ट में शुमार होता है. Rolls Royce सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि वो सपना है जिसके पूरा होने की उम्मीद भले ही न हो, लेकिन देखना तकरीबन हर कोई चाहता है. वहीं, इस गाड़ी को लेकर कई मिथक भी हैं.
आप चाहें इसे कंपनी की लोकप्रियता कहें या फिर आम लोगों की पहुंच से दूरी, लेकिन ऐसा मानना है कि Rolls Royce को हर कोई नहीं खरीद सकता. कहा जाता है कि अगर किसी ने इस सुपर लग्जरी कार को खरीदने के लिए पैसे जुटा भी लिए तो भी जरूरी नहीं कि वो इसे खरीद ही पाए. क्योंकि Rolls Royce अपनी कार को बेचने से पहले खरीदने वाले का बैकग्राउंड चेक करती है. इसके पीछे यकीन यही है कि कंपनी देखती है कि कार खरीदने वाला इसका लेवल मेंटेन करने की हैसियत भी रखता है या नहीं.
लेकिन क्या Rolls Royce को लेकर किए जा रहे इन दावों में दम है? ये जानने के लिए aajtak.in ने दिल्ली के सरिता विहार स्थित Rolls Royce के शोरूम में जाकर बात की. इस शोरूम के मैनेजर शुभम से हमने पूछा कि क्या Rolls Royce कंपनी अपनी कार को खरीदने वालों का बैकग्राउंड चेक कर ये तय करती है कि इसे बेचना है या नहीं, तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया.
शुभम ने हमें बताया कि कंपनी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका बैकग्राउंड क्या है. उन्होंने बताया कि अगर आपके पास Rolls Royce को खरीदने के पैसे हैं तो आप सीधे शोरूम आकर इसे खरीद सकते हैं. आगे वे बताते हैं कि Rolls Royce को भी खरीदने का प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही है जैसा किसी भी दूसरी कार के लिए होता है. यहां फर्क सिर्फ कीमत को लेकर ही है.
सोशल मीडिया पर तो Rolls Royce को लेकर और भी कई फनी दावे किए जाते हैं, जिनपर लोग आसानी से यकीन भी कर लेते हैं. तो चलिए आज हम आपको Rolls Royce से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथकों की सच्चाई बताते हैं:
1. Rolls Royce अपनी कार बेचने से पहले ड्राइवर की डिटेल पूछती है? कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि Rolls Royce अपनी कार को बेचने से पहले इसे चलाने वाले ड्राइवर की डिटेल मांगती है. लोगों के मुताबिक, कंपनी जानती है कि कार को खरीदने वाला इसे खुद कभी नहीं चलाएगा, इसलिए वो ड्राइवर की डिटेल लेकर ये सुनिश्चित करना चाहती है कि उसकी ड्राइविंग स्किल कैसी है ताकि अगर ड्राइवर की वजह से कार में बैठने वाले को कोई प्रॉब्लम हो तो उससे कंपनी की बदनामी न हो. लेकिन ये दावा भी उतना ही गलत है जितना खरीददार का बैकग्राउंड चेक करने वाली बात. कार बेचने से पहले ड्राइवर या मालिकाना हक रखने वाले की किसी भी तरह की डिटेल नहीं मांगी जाती है.
2. Rolls Royce की कार पर आफ्टर मार्केट पेंट जॉब नहीं करवा सकते? लोगों का मानना है कि Rolls Royce कंपनी अपनी कार खरीदने वालों को सख्त निर्देश देती है कि कार का रंग पसंद नहीं आने पर भी मार्केट में जाकर कोई कलर नहीं करवा सकते हैं. ये दावा भी झूठा है. दरअसल सच्चाई तो ये है अगर आपकी मार्केट से कलर करवाने की इच्छा हो, तो उसके लिए कोई भी मनाही नहीं है. यहां एक बात गौरतलब है कि Rolls Royce 44000 से ज्यादा कलर ऑप्शन में आती है. इनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी कलर चुन सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपको इन 44000 कलर ऑप्शन में से भी कोई कलर पसंद न आए तो आप खुद से भी रंग बता सकते हैं, ताकि कंपनी वैसी कार आपके लिए कस्टमाइज कर दे.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.