![हरे रंग में झूमती नजर आईं मोनालिसा, बोलीं 'तारीफ करो मेरी..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/96d650fdb2cfc0eeea10e7cd65bebce9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
हरे रंग में झूमती नजर आईं मोनालिसा, बोलीं 'तारीफ करो मेरी..
ABP News
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के लाखों चाहने वाले तो हैं ही जो उनकी हर अदा पर प्यार लुटाते हैं. अब एक्ट्रेस की एक वीडियो खासा सुर्खियां बटोर रही हैं.
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) को खबरों में रहने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. वह महज एक तस्वीर या वीडियो ही पोस्ट कर दें तो काफी होता है, क्योंकि उनके लाखों चाहने वाले तो हैं ही जो उनकी हर अदा पर प्यार लुटाते हैं. अब एक्ट्रेस की एक वीडियो खासा सुर्खियां बटोर रही हैं.
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो (Monalisa Latest Video) पोस्ट की है. इसमें अदाकारा तोते के रंग रूप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो के जरिए मोनालिसा ने अपनी वैनिटी वैन की झलक भी दिखाई है. वीडियो में वह मोहम्मद रफी के गाने 'तारीफ करूं क्या उसकी' गाने पर मजे से झूमती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह लाल रंग के पजामे के साथ ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालें को खुला रखा है. वहीं वीडियो के पहले क्लिप में जहां वह नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, तो वहीं अगले क्लिप में वह वैनिटी में बैठे मेकअप करवाती नजर आ रही हैं.