![हरियाणा: 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, दुकानदारों को मिली पाबंदियों में थोड़ी ढील](https://c.ndtvimg.com/2021-05/v68qd8n4_gurgaon-market-during-lockdown-pti_625x300_23_May_21.jpg)
हरियाणा: 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, दुकानदारों को मिली पाबंदियों में थोड़ी ढील
NDTV India
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन दुकानों को पूर्व में सम-विषम आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी वे अब सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुल सकेंगी. खट्टर ने कहा, “हमें बाजार संगठनों से प्रतिवेदन मिले हैं, जिसके बाद हमने समय बदलने का फैसला किया है. हालांकि, दुकानें अब भी सम-विषम व्यवस्था के आधार पर ही खुलेंगी.” उन्होंने कहा कि मॉलों को कुछ खास शर्तों के साथ सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति होगी.
हरियाणा में कोविड-19 (Coronavirus) की रोकथाम के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को एक हफ्ते के लिए यानी सात जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने रविवार को यह घोषणा की, जिसमें दुकान खोलने के वक्त और मॉल पर लगाई गई पाबंदियों में ढील देने की जानकारी भी दी गई. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को “महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा” करार दिया है.More Related News