![हरियाणा: सेप्टिक टैंक की ज़हरीली गैस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2017/10/Septic-Tank-PTI.jpg)
हरियाणा: सेप्टिक टैंक की ज़हरीली गैस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत
The Wire
घटना बहादुरगढ़ ज़िले के झकोड़ा गांव की है. इस हादसे में मकान के मालिक समेत एक राजमिस्त्री और दो मज़दूरों की मौत हुई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली: हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के झकोड़ा गांव में तीन मंजिला इमारत के बाथरूम में बने सेप्टिक टैंक में मंगलवार की दोपहर तीन मजदूरों और मकान मालिक की दम घुटने से मौत हो गई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान जसौर खेड़ी गांव के मकान मालिक दीपक (36 वर्ष), मध्य प्रदेश के राजमिस्त्री महेंद्र (30 वर्ष), उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर देशराज (28 वर्ष) और कुलदीप उर्फ सतीश (29 वर्ष) के रूप में हुई है.
दीपक का झकोड़ा गांव में एक भूखंड था, जिसे उन्होंने मृतक मजदूरों सहित कई परिवारों को किराये पर दे रखा था.
पुलिस ने कहा कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई जब दीपक अपने बाथरूम में सेप्टिक टैंक बनवा रहा था और इससे जुड़ी पाइपलाइन से कीचड़ साफ हो रहा था. इसके लिए उन्होंने तीन लोगों को काम पर रखा था.