![हरियाणा सरकार ने वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी मसौदे को मंजूरी दी](https://images.carandbike.com/cms/articles/3202228/small_Scrappage_Policy_LEAD_2_2022_09_15_T08_50_41_204_Z_5f32c6c5a8.jpg)
हरियाणा सरकार ने वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी मसौदे को मंजूरी दी
NDTV India
पांच साल की नीति केंद्र सरकार की वाहन स्क्रैप नीति की तरह ही होगी, जिसमें 10 साल या उससे अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल या पुराने पेट्रोल वाहनों को अपनी इच्छा के अनुसार स्क्रैपिंग कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
हरियाणा राज्य जल्द ही अपनी वाहन स्क्रैप नीति को लागू करने के लिए तैयार है.राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में स्क्रैपेज के लिए नीति के मसौदे को मंजूरी दी है, जिसमें वाहन का जीवन चक्र समाप्त होने पर वाहन के मालिकों को स्क्रैप हुए वाहनों के लिए रिबेट दिया जाएगा.
More Related News