हरियाणा: मौतों के आंकड़ों में हेरफेर के आरोप पर CM खट्टर ने कहा- 'मरने वाले वापस नहीं आ सकते'
NDTV India
हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने आज उन व्यर्थ आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें उनकी सरकार पर समग्र आंकड़ों को दबाने के लिए राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित मौतों के आंकड़ों से छेड़छाड़ करने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में लोगों को बीमारी से लड़ने में मदद करनी चाहिए. खट्टर ने हिसार में कल संवाददाताओं से कहा, हम जिस तरह की स्थिति में हैं, हम डेटा के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं. वह स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जांच करने के लिए हिसार जिले का दौरा कर रहे थे.
हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने आज उन "व्यर्थ" आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें उनकी सरकार पर समग्र आंकड़ों को दबाने के लिए राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित मौतों के आंकड़ों से छेड़छाड़ करने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में लोगों को बीमारी से लड़ने में मदद करनी चाहिए. खट्टर ने हिसार में कल संवाददाताओं से कहा, "हम जिस तरह की स्थिति में हैं, हम डेटा के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं." वह स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जांच करने के लिए हिसार जिले का दौरा कर रहे थे.More Related News