'हरियाणा में BJP को गठबंधन की जरूरत नहीं...', बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह
AajTak
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है. अगर बीजेपी सोचती है कि एनडीए को मजबूत करने से फायदा होगा तो यह उन्हें उचित नहीं लगता. 2 अक्टूबर को नई पार्टी बनाने के सवाल पर कहा कि ये तो 2 अक्टूबर को ही पता चलेगा. अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कुरुक्षेत्र की यादव धर्मशाला में पहुंचे. यहां उनका स्वागत किया गया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है. अगर बीजेपी सोचती है कि एनडीए को मजबूत करने से फायदा होगा तो यह उन्हें उचित नहीं लगता.
उन्होंने उचाना हॉट सीट पर दोबारा से चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि उनका परिवार इस सीट से चुनाव लड़ता आ रहा है और वो भी इसी सीट से लड़ेंगे. 2 अक्टूबर को नई पार्टी बनाने के सवाल पर कहा कि ये तो 2 अक्टूबर को ही पता चलेगा. अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
'सभी दलों की राय के बाद फैसला लिया जाएगा'
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास अपना कोई वोट बैंक नहीं है. इसके साथ ही 'वन नेशन वन इलेक्शन' के मुद्दे पर उन्होंने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. कहा कि कमेटी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की देखरेख में बनाई गई है. इसलिए सभी दलों की राय के बाद कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.
पूर्व राष्ट्रपति से मिले कानून मंत्रालय के अधिकारी
बता दें कि एक देश एक चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें ब्रीफिंग दी. दरअसल, कोविंद लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने की जांच करने और सिफारिशें करने के लिए उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख हैं.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.