
हरियाणा में 3 हफ्ते में 7 बच्चों की मौत से गांव में दहशत का माहौल, जानें क्या हैं कारण
ABP News
हरियाणा में अज्ञात बिमारी से पिछले 20 दिनों में सात बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
चंडीगढ़ः हरियाणा के पलवल जिले में तीन हफ्ते के अंदर सात बच्चों की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. मृतक बच्चों की उम्र 14 साल से भी कम है. मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौत के कारणों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सर्वे में जुटे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से डेंगू, निमोनिया, आंत्रशोथ से लेकर स्वच्छता की कमी के कारणों का हवाला दिया जा रहा है लेकिन पुख्ता तौर कोई भी कुछ भी नहीं कह पा रहा है.
पलवल से करीब 20 किलोमीटर दूर चिल्ली गांव में स्वास्थ्य अधिकारी डेरा डाले हुए हैं और मौत के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से गांव के लोगों के बीच सर्वे करने में जुटे हुए हैं.