
हरियाणा में सोमवार की रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी
NDTV India
सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 1,68,912 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
देशभर में हर दिन रिकॉर्ड कोरोना ( COVID-19 Cases) के नये मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इस बीच हरियाणा सरकार ने भी सोमवार को नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. राज्य में 12 अप्रैल की रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू हो रहा है जो रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. हरियाणा (Haryana) के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij ) ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आज रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू हो जाएगा और यह अगले आदेश तक लागू रहेगा.More Related News