![हरियाणा में कोविड-19 से हुई मौतों के आधिकारिक आंकड़े से सात गुना अधिक जानें गईं: रिपोर्ट](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Coronavirus-Reuters-1.jpg)
हरियाणा में कोविड-19 से हुई मौतों के आधिकारिक आंकड़े से सात गुना अधिक जानें गईं: रिपोर्ट
The Wire
हरियाणा के सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम द्वारा अप्रैल 2020 से मई 2021 के बीच 60,397 मौतें दर्ज की गई है, जो कोरोना से हुई मौतों के सरकार द्वारा दिए आधिकारिक आंकड़े 8,303 की तुलना में 7.3 गुना अधिक है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर उठ रहे सवालों के बीच सामने आया है कि हरियाणा में ऐसी मौतों के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में सात गुना से अधिक मौतें हुई हैं. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना महामारी आने के बाद अप्रैल 2020 से मई 2021 के बीच हरियाणा के सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) द्वारा 60,397 मौतें दर्ज की गई है, जो कि सरकार के आधिकारिक 8,303 कोरोना मौतों की तुलना में 7.3 गुना अधिक है. सीआरएस में हर तरह की मृत्यु के आंकड़े दर्ज किए जाते हैं. ये ‘अधिक मौतें’ कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अप्रैल 2021 (28,272) और मई 2021 (46,108) में दर्ज की गई थीं. इस दौरान सरकार ने अपने आधिकारिक आंकड़ों में बताया था कि इस बीच 5,148 कोरोना मौतें हुई हैं, जबकि इस तरह की ‘अतिरिक्त मौतें’ लगभग 46,283 थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी अतिरिक्त मौतों को कोविड-19 से संबंधित मौत नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसमें से अधिकांश की मौत इसी से संबंधित है. केवल तमिलनाडु राज्य के लिए उपलब्ध सीआरएस में मौतों और इसके कारणों का आकलन करने पर पता चलता है कि निमोनिया जैसे कारणों से होने वाली मौतों में भारी वृद्धि हुई है, जो इस ओर इशारा करता है कि कोरोना के चलते ऐसा हुआ होगा.More Related News