
हरियाणा: मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा
The Wire
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि हरियाणा के रोहतक ज़िले के अस्थल बोहर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए हैं. मोर्चा ने कहा कि हरियाणा के भाजपा नेताओं और सरकार के लगातार ‘किसान विरोधी भाषणों और व्यवहार’ को देखते हुए अपमानित महसूस कर रहे हैं.
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को रोहतक जिले के अस्थल बोहर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज की निंदा की. एसकेएम ने एक बयान में यह दावा भी किया कि पुलिस द्वारा किए गए इस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए. किसानों को जब खट्टर के दौरे के बारे में पता चला तो महिलाओं सहित कई किसान एक निजी विश्वविद्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए, जहां मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरना था. प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय की ओर बढ़ने पर अड़े हुए थे. उन्होंने पुलिस बैरिकेड से आगे बढ़ने का प्रयास किया तो उन पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया गया.More Related News