![हरियाणा: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों पर लाठीचार्ज, कई घायल](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Haryana_Protests_PTI.jpg)
हरियाणा: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों पर लाठीचार्ज, कई घायल
The Wire
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को हिसार में एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसान पहुंच गए. उन्हें कार्यक्रम स्थल से पहले ही रोक दिया गया और यहां उनके और पुलिस के बीच झड़प हुई. इसमें 70 से अधिक किसान और कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.
हिसार: पुलिस ने रविवार को किसानों के उस समूह को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया जो उस स्थान की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहा था, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने वाले थे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, केंद्र द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान बड़ी संख्या में रविवार सुबह से ही कार्यक्रम स्थल के पास जमा होने लगे थे. जैसे ही खट्टर हिसार में उतरे, उत्तेजित किसान सरकार के खिलाफ नारे लगाया और गांवों में कोविड संक्रमण के प्रसार के लिए खट्टर को दोषी ठहरा रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने से रोका तो झड़प शुरू हो गई, पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज का सहारा लिया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. एक डीएसपी समेत कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इस झड़प में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए और 70 से अधिक किसानों को चोटें आईं हैं. पुलिस ने करीब 85 किसानों को भी हिरासत में लिया है.More Related News