हरियाणा : भड़काऊ भाषण मामले में कोर्ट ने खारिज की जामिया शूटर की जमानत अर्जी
NDTV India
पिछले साल जनवरी में दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाला शख्स एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल 19 वर्षीय आरोपी को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में इस हफ्ते हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अदालत ने आज (शुक्रवार) आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी. उसने सभा में कथित तौर पर एक विशेष धर्म समुदाय की लड़कियों के अपहरण और हत्या का आग्रह करने से जुड़ी टिप्पणी की थी. उस कार्यक्रम में हरियाणा BJP के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने भी हिस्सा लिया था.
पिछले साल जनवरी में दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाला शख्स एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल 19 वर्षीय आरोपी को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में इस हफ्ते हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अदालत ने आज (शुक्रवार) आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी. पटौदी में आयोजित सभा में उसने कथित तौर पर एक विशेष धर्म समुदाय की लड़कियों के अपहरण और हत्या का आग्रह करने से जुड़ी टिप्पणी की थी. उस कार्यक्रम में हरियाणा BJP के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने भी हिस्सा लिया था.More Related News