हरियाणा: गुरुग्राम के सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर आज से लगाई जाएगी Sputnik V वैक्सीन
ABP News
हरियाणा के गुरुग्राम में आज से लोगों को रूस की बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन लगाई जाएगी. खबरों के मुताबिक, आज ड्राइव के पहले दिन सेक्टर 31 स्थित पॉली-क्लीनिक में 50 लोगों को पहली डोज लगाई जाएगी.
हरियाणा के गुरुग्राम में आज से लोगों को रूस की बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन लगाई जाएगी. गुरुग्राम प्रदेश का पहला जिला है जहां स्वास्थ्य विभाग रूस की बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. खबरों के मुताबिक, आज सेक्टर 31 स्थित पॉली-क्लीनिक में 50 लोगों को पहली डोज लगाई जाएगी. सीएमओ डॉक्टर विरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया, "गुरुग्राम को स्पुतनिक-वी वैक्सीन की डोज मिली है. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग प्रदेश का पहला जिला है, जहां अब तीनों वैक्सीन स्पुतनिक-वी, कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध है और लोगों को लगाई जा रही है." उन्होंने आगे कहा, "अगर वैक्सीन की डोज अधिक आएगी, तो केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी लेकिन अभी एक ही केंद्र पर स्पुतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी."More Related News