हरियाणा के हिसार में युवती के साथ चलती कार में 6 युवकों ने किया दुष्कर्म, लुधियाना से पीड़िता को जबरन बिठाकर लाए थे आरोपी
ABP News
Crime News: आरोप है कि छह युवक लड़की को पंजाब (Punjab) के लुधियाना से कार में बैठा कर लाए और रास्ते में सभी ने दुष्कर्म किया. उसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले में पंजाब की रहने वाली एक लड़की के साथ 6 युवकों द्वारा चलती कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बीती 30 जनवरी को आजाद नगर थाने में लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बेसुध अवस्था में छोड़कर भाग गए. थाना इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने जीरो एफआईआर दर्ज कर लड़की का मेडिकल करवाया और उसे पुलिस निगरानी में वन स्टॉप सेंटर में रखा है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह अपनी बुआ की बेटी के साथ रहती थी. उसने उसकी मुलाकात एक युवती के साथ कराई. वह उस युवती को लुधियाना बस स्टैंड पर लेकर पहुंची और वहां पर राकेश नाम के युवक ने उसकी मांग में जबरदस्ती सिंदूर भरा. उसके बाद वह सब उसे गाड़ी में बैठाकर हिसार की तरफ चल पड़े और रास्ते में सभी युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और बेसुध हालत में हिसार छोड़कर भाग गए.