हरियाणा के मंत्री ने किसानों की मौत पर दिया विवादास्पद बयान, तो तापसी पन्नू ने यूं जताई नाराजगी- देखें Tweet
NDTV India
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने जेपी दलाल (JP Dalal) के बयान पर ट्वीट किया: मानव जीवन का मूल्य कुछ नहीं! उन लोगों का मान जो आपके लिए भोजन उगाते हैं कुछ नहीं. उनकी मौतों का मजाक उड़ाना.... अनमोल! धीरे से ताली.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने विभिन्न विरोध प्रदर्शन स्थलों पर हुई किसानों की मौत पर शनिवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वे (किसान) घर पर रहते तब भी उनकी मौत हो जाती. कथित तौर पर दो सौ किसानों की मौत के बारे में भिवानी में एक संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दलाल ने यह बात कही. जेपी दलाल (JP Dalal) ने कहा, "अगर वे घर पर होते तो नहीं मरते क्या." हरियाणा के कृषि के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है.More Related News