
हरियाणा के जेल मंत्री ने राम रहीम की फरलो को लेकर दी सफाई, बोले- इसे पंजाब चुनाव से जोड़ना गलत
ABP News
Ram Rahim News: पंजाब चुनावों से पहले राम रहीम को फरलो मिल गई है. राम रहीम की पंजाब की 60 से अधिक सीटों पर काफी प्रभाव है. इसे लेकर हरियाणा के जेल मंत्री ने सफाई दी है.
Haryana News: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को 21 दिनों की फरलो मिलने के बाद सियासी पारा गरमा गया है. तमाम लोग इसे पंजाब विधानसभा चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि हरियाणा के जेल मंत्री रनजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने इसे पुराना नियम बताया और कहा कि इसे पंजाब चुनावों से जोड़ना गलत है. जेल मंत्री ने कहा कि यह नियम पुराना है और हमने कोई नियम नहीं तोड़ा है. रेप और हत्या के मामले में 2017 में पकड़े जाने के बाद से राम रहीम को पहली बार फरलो मिली है.
हरियाणा के जेल मंत्री रनजीत सिंह चौटाला ने कहा, “जब कोई कैदी 3 साल पूरे कर लेता है, तो हर कैदी को फरलो मिलती है. ये सदा से चला आ रहा है. बाबा कोई अलग नही थे, एक सामान्य कैदी थे. जो फरलो मिली है, वह डिविजनल कमिश्नर ने दी है. उनके देने के बाद हमें ऑर्डर आता है. ऑर्डर आने के बाद हमारी जिम्मेदारी यह है कि कैदी को प्रशासन को सौंप देना देना और फरलो खत्म होने के बाद कैदी को वापस ले लेना. हमारी जिम्मेदारी उनको जेल मे रखना है. अब प्रशासन का काम है कि उनको कैसे रखना है.”