हरियाणा: करनाल में पुलिस के लाठीचार्ज में घायल किसान ने दम तोड़ा
The Quint
Karnal Lathi Charge: हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद एक किसान की मौत हो गई है. A farmer died, after he was injured in police lathi charge in Haryana's Karnal.
हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज (Karnal Lathi Charge) के बाद एक किसान की मौत हो गई है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जानकारी दी है कि सुशील काजल नाम के किसान की 28 अगस्त देर रात को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि करनाल टोल प्लाजा पर पुलिस के लाठीचार्ज में उन्हें काफी चोट आई थी और देर रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने ट्वीट में बताया कि सुशील काजल पिछले नौ महीने से किसान आंदोलन में शामिल थे.कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, "खेत के खातिर.. वो लड़ते रहे.. वो हिम्मत नही हारे.. वो धीरज नही खोया.. वो लड़ते रहे.. आने वाली तमाम नस्लों और फसलों के लिए."ADVERTISEMENTलाठीचार्ज के विरोध में किसानों का प्रदर्शनकरनाल में पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा और पंजाब में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. लुधियाना में किसानों ने फिरोजपुर जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया. वहीं, अमृतसर में किसानों ने दो घंटे तक भंडारी पुल को जाम रखा.ADVERTISEMENT...More Related News