
हरियाणा: करनाल में किसानों की महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट, भारी फोर्स तैनात, 5 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड
NDTV India
करनाल में किसानों की होने वाली महापंचायत और सचिवालय घेराव के कार्यक्रम से पहले हरियाणा सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है. लघु सचिवालय में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही करनाल में रात 12:00 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद किया गया.
कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे किसान अब महापंचायत आयोजित कर रहे हैं. किसानों ने हरियाणा के करनाल (Karnal) में आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) बुलाई है. महापंचायत के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की गई है. किसानों की इस सभा में जहां लाखों की संख्या में किसानों की आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, भारी संख्या में पुलिस व पैरामिलेट्री फोर्स की भी तैनात कर दी गई है. एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने करनाल समेत पांच जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है.More Related News