
हरियाणा: अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी को ट्रक ने कुचला, अस्पताल में मौत
The Wire
हरियाणा के नूह ज़िले के तावड़ू में तैनात डीएसपी सुरेंद्र सिंह अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे, जब एक डंपर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. डीएसपी सिंह वर्ष 1994 में बतौर सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे और चार महीने में रिटायर होने वाले थे.
इस घटना की निंदा करते हुए सिरसा से भाजपा सांसद ने कहा कि यह खनन माफिया द्वारा ‘निर्मम हत्या’ है और इसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने दिल्ली में संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की इस तरह से हत्या स्वीकार्य नहीं है. राज्य में आपराधिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देने के लिये प्रदेश सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.’
बृजेंद्र सिंह ने कहा, ‘अगर एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या होती है तो स्पष्ट है हरियाणा में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाएंगे. यह संगठित अपराध जैसा मामला लगता है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए.’
हरियाणा में भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन सत्ता में है.