
हरियाणाः मुस्लिम युवक की लिंचिंग पर हिंदू महापंचायत, भड़काऊ भाषा पर हुआ विवाद
BBC
हरियाणा में पिछले महीने एक युवक की हत्या के कुछ दिन बाद इंसाफ़ के लिए एक महापंचायत बुलाई गई मगर वहाँ मंच से जो कुछ कहा गया उसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.
"आसिफ़ का मर्डर पटवारी ने और आडवाणी ने कर दिया! अरे सुनो भइया. मैंने आडवाणी जी को फ़ोन लगाया दिल्ली में. मैंने कहा आडवाणी जी बुढ़ापे में मर्डर कर रहे हो..." - करणी सेना के नेता सूरज पाल ने जब अपने भाषण में ये कहना शुरू किया तो हरियाणा के इंद्री गाँव में हो रही इस महापंचायत में पहले तो कुछ लोग हँसे. कुछ चुपचाप ही रहे. सूरज पाल ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस महापंचायत के वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो आक्रामक होते हुए कहते हैं "ना पटवारी ने मर्डर किया. ना आडवाणी ने मर्डर किया. अगर उसकी हत्या हुई है तो उसके कर्मों के कारण हुई है. यह कहने की जुर्रत करें आप लोग. और कहें हम नहीं हैं दोषी. नहीं है हमारे बच्चे दोषी. हमारी बहन बेटियों की नंगी पिक्चर बनाते हैं. हम उनका मर्डर भी न करें...." मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि 30 मई को हरियाणा के नूह ज़िले में हुई इस महापंचायत में सूरज पाल की ही तरह कई नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए. उनका दावा है कि उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत भी की लेकिन अभी तक उसने कोई कार्रवाई नहीं की है. जब हमने सूरज पाल से उनके भाषण के बारे में सवाल किया तो उनका कहना था, "सेल्फ डिफ़ेंस में हम क्या करें? अगर मैंने यह कह दिया कि वो मेरी बहन की गंदी फ़िल्में बनाएगा तो अपने बचाव में हम क्या करें? उन्हें आम का अचार दें?"More Related News