हरियाणाः टोहाना थाने में विरोध प्रदर्शन में किसान गाय भी साथ लेकर आया, कहा- घर पर कोई देखभाल करने वाला नहीं
ABP News
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसान शहर के सदर पुलिस स्टेशन के परिसर में टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी किसानों में से एक किसान अपनी गाय को भी साथ लाया है. किसान का कहना है कि गाय की देखभाल करने के लिए घर पर कोई नहीं था
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में किसानों और अधिकारियों के बीच गतिरोध शनिवार को तेज हो गया. सैकड़ों प्रदर्शनकारी शहर के सदर पुलिस स्टेशन के परिसर में टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी किसानों में से एक किसान अपनी गाय को भी साथ लाया है. किसान का कहना है कि गाय की देखभाल करने के लिए घर पर कोई नहीं था. प्रदर्शनकारी टोहाना के जजपा विधायक देवेंद्र बबली के आवास पर एक जून को हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए दो किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं लेकिन दोनों अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं. शनिवार को किसानों ने अपना विरोध तेज कर दिया, और 60 से अधिक महिलाओं सहित बड़ी संख्या में किसान पुलिस स्टेशन परिसर में रातभर बैठे रहे.More Related News