
हरियाणाः जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को दिल्ली के एम्स में किया गया भर्ती, होगी एंडोस्कोपी
ABP News
एम्स ने अपने एक बयान में कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की एंडोस्कोपी होगी. उसकी हालत के अनुसार उसे निगरानी में रखा जाएगा.
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दिल्ली के एम्स लाया गया है. यहां पर उसकी एंडोस्कोपी होगी. यहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. एम्स ने अपने एक बयान में इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार सिंह को एम्स ले जाया गया क्योंकि रोहतक में आवश्यक जांच की व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी. डेरा प्रमुख को हाल ही में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने राम रहीम कोरोना से भी संक्रमित हो गया था. डेरा प्रमुख अगस्त 2017 में अपनी दो शिष्यों से रेप के मामले में सजा काट रहा है. उसे अगस्त 2017 में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया था.More Related News