हरिद्वार: सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर किया अवैध निर्माण, शख्स के कारनामे जानकर दंग रह जाएंगे आप
ABP News
हरिद्वार में एनजीओ के नाम पर गोरखधंधों में लगे हरमीत इंदौरिया के कारनामे चौंकाने वाले हैं. समाजसेवा की आड़ में ये शख्स आम लोगों को मिलने वाली पानी जैसी सरकारी सुविधा पर भी कब्जा करके बैठ गया था. इसके खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
हरिद्वार: कुछ सरकारी विभाग और उनके अधिकारी किस कदर भ्रष्ट हो सकते है इसका एक छोटा सा उदाहरण देखना है तो हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंहद्वार पर देख लीजिए. यंहा पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों की बिना जानकारी के ही सरकारी संपत्तियों को एक स्वयंभू संस्था को अवैध रूप से बिना लिखा पढ़ी के संचालन के लिए सौंप दिया गया. जिस व्यक्ति को करीब एक किलोमीटर की नहर पटरी और सिंहद्वार फ्लाईओवर के नीचे का काम सौन्दर्यीकरण के नाम पर दिया गया. वो शख्स महत्वपूर्ण सरकारी जगहों पर अवैध निर्माण तो कर ही रहा था, साथ ही उसने सरकारी हैंडपंप और नलों पर अवैध रूप से कब्जा कर उन्हें आम जनता के लिए बंद कर दिया. जब हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और मेलाधिकारी दीपक रावत ने छापा मारा तो एनएच, जल संस्थान और सिचाई विभाग की मिलीभगत से चल रहे इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ. अवैध रूप से किया कब्जाइस नहर पटरी पर रोजाना सैकड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं. इसी नहर से कांवड़ यात्र में रोजाना हजारों कांवड़िये भी गुजरते हैं. क्या आपको यकीन हो पाएगा की एचआरडीए और सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से एक शख्स ने एनजीओ के नाम पर इस नहर पटरी पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. यही नहीं इस शख्स ने इस मार्ग पर दोनों ओर विशालकाय गेट लगाकर रास्ते को बंद किया था और आने-जाने के लिए एक छोटा सा गेट खोल रखा था.More Related News