
हरिद्वार: शाही स्नान में न थर्मल स्क्रीनिंग, न कोविड नियमों का पालन, कोरोना पॉज़िटिव मिले 102 लोग
The Wire
हरिद्वार में कुंभ मेले में सोमवार को अमावस्या के अवसर पर हुए दूसरे शाही स्नान में 28 लाख के क़रीब श्रद्धालु पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 11.30 बजे से सोमवार की शाम तक 18,169 श्रद्धालुओं का कोविड टेस्ट किया गया, जिनमें से 102 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए.
हरिद्वार/देहरादून: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कुंभ मेले को शुरू हुए बारह दिन हो चुके हैं और अब तक उत्तराखंड सरकार महामारी से बचाव के सामान्य उपाय जैसे थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क के अनवार्य इस्तेमाल को सही से लागू नहीं कर सकी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि सोमवार को अमावस्या के अवसर पर हुए दूसरे शाही स्नान में करीब 28 लाख श्रद्धालु आए थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 11.30 बजे से सोमवार की शाम तक इनमें से 18,169 श्रद्धालुओं का कोविड टेस्ट किया गया, जिनमें से 102 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. इस अख़बार द्वारा 48 घंटों से अधिक समय में रेलवे स्टेशन से लेकर हर की पौड़ी और विभिन्न घाटों समेत 10 किलोमीटर के क्षेत्र में दौरा किया गया, जहां कहीं भी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं थी और अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा मास्क न पहने लोगों की पहचान किए जाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. कुंभ में जाने के लिए कोविड-19 की आरटी-पीसीआर टेस्ट द्वारा की गई नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है. अख़बार ने विभिन्न चेकपॉइंट्स पर 50 से अधिक लोगों की गिनती की, जिनसे ये रिपोर्ट मांगी गई थी, हालांकि 15 के पास रिपोर्ट नहीं थी लेकिन उन्हें जाने दिया गया.More Related News