हरिद्वार: रामदेव के पतंजलि योगपीठ के 39 कर्मचारी और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए
The Wire
उत्तराखंड में तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के बीच हरिद्वार में पतंजलि योग ग्राम में 20, पतंजलि योगपीठ में 10 और आचार्यकुलम में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इससे पहले पिछले सप्ताह योगपीठ में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले थे.
देहरादून: देश भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच हरिद्वार में योग गुरु रामदेव के पतंजलि आचार्यकुलम, योगपीठ और योग ग्राम के कुल 39 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही जूना अखाड़ा के नौ और निरंजनी अखाड़ा के दो संत भी हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग के आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरिद्वार के सीएमओ डॉ. एसके झा ने इस अखबार को बताया कि रविवार को 2,034 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें से 23 पॉजिटिव पाए गए, वहीं जिले में कई जगह से 852 आरटी-पीसीआर सैंपल एकत्र हुए, जिनकी रिपोर्ट 24 से 48 घंटों के अंदर आएगी. अमर उजाला के मुताबिक, शहर के मायापुर क्षेत्र में 35, पतंजलि योग ग्राम में 20, पतंजलि योगपीठ में 10 और आचार्यकुलम में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले पिछले सप्ताह योगपीठ में पांच लोग संक्रमित मिले थे.More Related News