हरिद्वार: मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर गंगा, नदी के पानी में कार बहकर हर की पौड़ी के पास पहुंची
ABP News
बुधवार को हरिद्वार में हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी कार को बहा कर ले गई ओर कार हर की पौड़ी के समीप घाट तक पहुंचा दिया.
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बुधवार को हरिद्वार में हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी कार को बहा कर ले गया ओर कार हर की पौड़ी के समीप घाट तक पहुंच गई. वहीं, हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा में बहकर एक कार आ पहुंची. कार को गंगा की धारा में देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरिद्वार की बारिश के पानी ने कार को बहा दिया. बता दें कि सूखी नदी के पास जगह खाली होने के कारण नदी के पास ही लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं. अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी के पानी ने कार को बहा दिया.More Related News