
हरिद्वार महाकुंभ कोरोना घोटाले में लगभग पूरी हुई कमेटी की जांच, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ABP News
हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना घोटाले को लेकर गठित कमेटी ने जांच लगभग पूरी कर ली है. प्राइवेट लैब ने एक ही फोन नंबर सैकड़ों श्रद्धालुओ की जांच रिपोर्ट में डाला है.
Scam in Haridwar Mahakumbh: हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना घोटाले को लेकर गठित कमेटी ने जांच लगभग पूरी कर ली है. कमेटी की तरफ से की जा रही इस बड़े घोटाले की जांच में कुंभ मेले के दौरान आरोपी नालवा लैब द्वारा लगभग एक लाख से अधिक कोरोना की फर्जी डेटा के आधार पर जांच सामने आई है. जल्द ही जांच पूरी होने पर कई लोग इस बड़े घोटाले में गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं. वहीं, इस मामले में मेला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलग से की जा रही जांच को भी हरिद्वार जिलाधिकारी ने खारिज कर दिया है. एक ही घर से सैकड़ों लोगों की हो गई जांचबता दें कि, कुंभ मेला 2021 के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच मैक्स कॉपरेटिव दिल्ली द्वारा दो लैब डॉ लालचंदानी लैब दिल्ली और नालवा लैब हरयाणा से कराई गई थी. ये कोरोना जांच सवालों के घेरे में आ गई. हरयाणा की प्राइवेट लैब नालवा द्वारा फर्जी तरीके से श्रदालुओं की जांच कर कुंभ मेला प्रशासन को लाखों रुपये का चूना लगाने का प्रयास किया गया है. इस प्राइवेट लैब द्वारा एक ही फोन नंबर सैकड़ों श्रद्धालुओ की जांच रिपोर्ट में डाला गया है. कई जांच रिपोर्ट में एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, एक ही घर से सैकड़ों लोगों की जांच का मामला सामने आया है, जो असंभव सा लगता है.More Related News