हरिद्वार: कोविड अस्पताल में 18 दिन में 65 मरीजों की मौत, सीएमओ से जवाब तलब
ABP News
हरिद्वार के कोविड अस्पताल में बीते 18 दिनों में कोरोना के 65 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन और सीएमओ से इस मामले में जवाब तलब किया गया है.
हरिद्वार. हरिद्वार के कोविड अस्पताल में अब तक कोरोना से 65 मरीजों की मौत हो चुकी है. आरोप है कि अस्पताल ने इन मौतों की सूचना को प्रशासन से छिपाया. 25 अप्रैल से 12 मई के बीच हुए इन मौतों की कोविड कंट्रोल रूम को जानकारी नही दी गई. राज्य सरकार के कोविड कंट्रोल के नोडल अधिकारी ने हॉस्पिटल और सीएमओ हरिद्वार को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. बता दें कि बाबा बर्फानी हॉस्पिटल को एक निजी धार्मिक संस्था संचालित करती है. कुंभ मेले के दौरान प्रशासन ने इसे 500 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया था. 18 दिन में हुई 65 लोगों की मौतमौत का आंकड़ा 25 अप्रैल से 12 मई के बीच का है. इस दौरान अस्पताल में कोरोना से 65 मरीजों की मौत हो गई. मगर इसकी जानकारी स्टेट कॉविड कंट्रोल रूम को नहीं दी गई. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की जांच के बाद मामला सामने आया. जबकि उत्तराखंड सरकार के आदेश है कि राज्य में जिस अस्पताल में भी कोरोना मरीजो की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो उसकी जानकारी 24 घंटे के भीतर राज्य कोविड कंट्रोल रूम को देनी अनिवार्य है. मगर 18 दिन में हर रोज मौत होती रही, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने समय से सूचना देना जरूरी नही समझा.More Related News