हरिद्वार: कुंभ के शाही स्नान वाले दिनों पर 25 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगी इंडियन रेलवे
Zee News
महाकुंभ मेले के शाही स्नानों के दिन रेलवे हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 25 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाएगा जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें.
हरिद्वार: महाकुंभ मेले के शाही स्नानों के दिन रेलवे हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 25 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाएगा जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें. महाकुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे की ओर से खास व्यवस्था की गई है. इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने हरिद्वार आए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गग्गल ने संवाददाताओं को बताया कि शाही स्नानों के दिन रेलवे हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 25 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा जिससे हरिद्वार आए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि मेला प्रशासन के अनुरोध पर शाही स्नानों के दौरान 25 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी जो यात्रियों को हरिद्वार स्टेशन से उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी.More Related News